सोरेन हैं कमाल के जादूगर, 5 साल में बढ़ गई सात साल उम्रः शिवराज सिंह
खाली पड़े रिक्त पदों को भरा जाएगा
मरांडी ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर राज्य में 2 लाख 87 हजार रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें मास्टर, डॉक्टर समेत विभिन्न विभागों के पद शामिल हैं. एक वर्ष के भीतर एक लाख पदों को भरा जाएगा. अगले पांच साल में सभी 2 लाख 87 हजार पदों पर नियुक्ति की जाएगी. निजी क्षेत्र में भी 5 लाख रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे.युवाओं को मिलेगा रोजगार भत्ता
भाजपा के संकल्प में बीए और एमए पास युवाओं को रोजगार भत्ता देने का वादा भी शामिल है. उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं को दो साल तक प्रति माह 2000 रुपये का भत्ता दिया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों को आवास, आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और प्रत्येक व्यक्ति को राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. इसे भी पढ़ें - अगर">https://lagatar.in/if-hindus-are-divided-then-people-like-irfan-and-alamgir-will-rule-himanta/">अगरहिंदू बंटे तो इरफान और आलमगीर जैसे लोग करेंगे राजः हिमंता [wpse_comments_template]